बाउचर के खिलाफ नस्लवाद समेत सभी आरोप लिए गए वापस, जानें दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम

क्रिकेट
भाषा
Updated May 10, 2022 | 16:31 IST

CSA withdraws charges against Mark Boucher: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद समेत सभी आरोप वापस ले लिये हैं। बोर्ड ने बताया है कि उसने ये कदम क्यों कदम उठाया?

Mark Boucher
मार्क बाउचर  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सीएसए ने बाउचर के खिलाफ आरोप वापस लिए
  • बाउचर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच हैं
  • पॉल एडम्स ने नस्लवाद का आरोप लगाया था

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद समेत दुर्व्यवहार के सारे आरोप वापिस ले लिये है। एक सप्ताह बाद ही बाउचर को अनुशासनात्मक कार्रवाई में अपना पक्ष रखना था। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बाउचर पर नस्लवादी बर्ताव का आरोप लगाया गया था जिसकी वजह से उन्हें कोच के पद से भी हटाया जा सकता था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने उन पर टीम बैठकों के दौरान और मैचों के बाद नस्लवादी अपमानजनक शब्दों वाले गीत गाने का आरोप लगाया था।

'आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं'

सीएसए ने कहा कि एडम्स और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सहायक कोच एनोच एंकवे ने अगले सप्ताह की सुनवाई में पेश नहीं होने का फैसला किया जिसके बाद सारे आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं। बाउचर ने एक बयान में कहा, 'मेरे खिलाफ लगाये गए नस्लवाद के आरोप अनुचित हैं और इससे मैं काफी आहत हुआ हूं।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिये काफी कठिन रहे। मुझे खुशी है कि यह सब अब खत्म हो रहा है और सीएसए ने स्वीकार कर लिया कि मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं।'

'मामला अब खत्म हो गया है'

उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि मामला अब खत्म हो गया है और इस मामले में आगे कोई बयान नहीं देना चाहता। मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं जो दक्षिण अफ्रीका टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना है।' बाउचर को जनवरी में सीएसए ने सात पन्ने का आरोप पत्र दिया था जिसमें उन पर नस्लवादी बर्ताव के कारण खेल की साख को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर