क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सभी खिलाड़ियों के वेतन में अस्थायी कटौती की घोषणा की

क्रिकेट
भाषा
Updated May 30, 2020 | 18:53 IST

Cricket West Indies announces pay cut: यह फैसला वित्तीय रणनीतिक सलाहकार समिति की सिफारिशों के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक बोर्ड की टेली कांफ्रेस बैठक के बाद लिया गया।

west indies cricket team
वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • खिलाड़‍ियों और कर्मचारियों के वेतन में अस्‍थायी रूप से कटौती होगी
  • क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने 50 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की
  • क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को कोरोना वायरस के कारण आय में नुकसान हुआ

सेंट जोंस (एंटीका और बारबुडा): क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कोविड-19 महामारी से पैदा हुई आर्थिक तंगी के कारण पूरी क्षेत्रीय क्रिकेट प्रणाली में फंड और वेतन देने में अस्थायी रूप से 50 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। यह फैसला वित्तीय रणनीतिक सलाहकार समिति की सिफारिशों के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक बोर्ड की टेली कांफ्रेस बैठक के बाद लिया गया।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, 'इस समय दुनिया भर में कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है और काफी अनिश्चितता बनी हुई है कि नियमित रूप से क्रिकेट गतिविधियां कब शुरू होंगी। दुनियाभर में कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थानों की तरह क्रिकेट वेस्टइंडीज को भी आय में काफी नुकसान हो रहा है और हमारे परिचालन पर भी लंबे समय तक प्रभाव भी पड़ेगा।'

इसमें कहा गया, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक बोर्ड ने उस योजना पर सहमति जतायी है, जिससे हम भविष्य को सुरक्षित करने की उम्मीद कर सकते हैं और कम से कम हमसे जुड़े सभी लोगों को नौकरी की सुरक्षा तो प्रदान कर ही सकते हैं।'

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष स्केरिट ने कहा, 'यह महामारी वेस्टइंडीज के प्रत्येक व्यक्ति को नुकसान पहुंचा रही है और स्टाफ और खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने का फैसला काफी मुश्किल था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर