वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल बढ़ा हुआ था। सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी और वेस्टइंडीज की टीम हावी हो सकती थी लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम बिल्कुल दबाव में नहीं थी। इसका प्रमाण था उनका टीम चयन जहां उन्होंने निर्णायक मुकाबले में अचानक एक ऐसे खिलाड़ी को मैदान पर उतार दिया, जिसने पिछले 7 साल में एक भी वनडे मैच नहीं खेला था। हम बात कर रहे हैं 38 साल के डेन क्रिस्टियन (Dan Christian) की।
ऑस्ट्रेलिया ने जब ब्रिजटाउन में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया, तो सब दंग रह गए। वजह थी ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन। ऑस्ट्रेलिया ने इस 38 वर्षीय ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया। ये चौंकाने वाली बात इसलिए थी क्योंकि डेन क्रिस्टियन ने अपना आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेला था और उस दिन से लेकर आज तक वो वनडे क्रिकेट से गायब थे।
जाहिर तौर पर अगर किसी भी खिलाड़ी को इतने साल बाद राष्ट्रीय टीम में दोबारा खेलने का मौका मिले तो वो मैदान पर अपना हर हुनर दिखाना चाहेगा ताकि उसकी वापसी कराने का फैसला सही साबित हो। लेकिन यहां कुछ अजीब ही हुआ। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी करने उतरी और उन्होंंने 45.1 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को 152 रन पर ढेर कर दिया। हैरान करने वाली बात ये रही कि ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन से एक भी ओवर नहीं कराया गया। वो भी ऐसी पिच पर जहां बॉलर्स छाए हुए थे। वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो आठवें नंबर पर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे डेन क्रिस्टियन की बारी नहीं आई क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
डेन क्रिस्टियन बेशक 38 साल के हो गए हैं लेकिन शायद इस उम्र में उनकी इतनी मांग हो रही है, जितनी शायद उनके युवा करियर के दिनों में नहीं हुई होगी। उन्होंने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए तमाम आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें भी उन पर टिकी हुई थीं। जब पिछली बार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो उसमें 75 लाख रुपये के आधार मूल्य (बेस प्राइस) वाले डेन क्रिस्टियन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाकी टीमों से बोली की टक्कर लगाने के बाद 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा।
वो पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग में विराट की अगुवाई वाली आरसीबी के साथ छठे सीजन में जुड़े रह चुके थे। आईपीएल नीलामी ही नहीं, उसके तुरंत बाद जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो वहां भी डेन क्रिस्टियन का नाम शामिल था। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टी20 मैचों में खिलाया गया जहां वो एक भी विकेट नहीं ले सके और 42 रन बनाए।
आखिर डेनियल ट्रेवर क्रिस्टियन हैं कौन, कुछ फैंस शायद इस नाम को भूल भी गए होंगे क्योंकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ही इतने लंबे अंतराल बाद शुरू हुआ है। डेन क्रिस्टियन ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में टी20 खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 20 वनडे मैचों में 273 रन बनाए हैं और 20 विकेट लिए हैं। जबकि 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 69 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल