नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में समय-समय पर विभाजन के कयास लगाए जाते रहे हैं, चाहे यह दो खिलाड़ियों के बीच हो या फिर दो ग्रुप के बीच। जहां इस तरह की अफवाह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में होती थी, वहीं कुछ लोगों का दावा है कि पूर्व कप्तान की अब केएल राहुल से भी नहीं जम रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के बारे में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने दावा किया कि भारतीय टीम दो गुटों में बट चुकी है। इसमें से एक गुट कोहली तो दूसरा राहुल का है।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हमने देखा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम दो ग्रुपों में बटा है। केएल राहुल और विराट कोहली दूर-दूर बैठे थे। साथ ही कोहली उस मूड में नहीं थे, जैसे कप्तान के रूप में हुआ करते थे। मगर वो टीम मैन है और दमदार वापसी करेंगे।' कनेरिया का यह बयान भारतीय टीम में कप्तानी में बदलाव के संबंध में आया है। टी20 प्रारूप की कप्तानी खुद छोड़ने के बाद कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था। फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दिया।
इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है कि पर्दे के पीछे ऐसा क्या हुआ जो विराट कोहली ने इस तरह के बड़े फैसले लिए। मगर अभी टीम का ध्यान खराब समय से उबरने पर है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय सीमित ओवर टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। भारत को टेस्ट सीरीज में 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिस पर कनेरिया का मानना है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतकर अपना आत्मविश्वास हासिल करेगी।
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा, 'टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम वनडे में खुद को साबित करना चाहेगी। मगर राहुल ने अब तक वो चिंगारी नहीं दिखाई दी। वह दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी की साझेदारी को नहीं तोड़ सके। एक समय ऐसा नहीं लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका 296 रन के स्कोर तक पहुंच पाएगी। भारतीय टीम के कम जोश का फायदा मेजबान टीम को मिला। मेहमान टीम की गलतियां प्रोटियाज टीम को फायदा पहुंचा गईं।'
कनेरिया ने साथ ही बताया कि टीम इंडिया को किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'राहुल को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों का स्तर बढ़ाने की जरूरत है। उन्हें टीम को ऊपर उठाने की जरूरत है। भुवनेश्वर कुमार ने काफी रन खर्च किए और अश्विन-चहल की जोड़ी प्रभावित नहीं कर पाई। भारत ने वेंकटेश अय्यर की सेवाएं नहीं ली। भारत को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। सीरीज के पहले मैच में उनके जोश में कमी थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल