आईपीएल में नस्लीय टिप्पणी विवाद पर डैरन सैमी ने कहा, माफी मांगे साथी खिलाड़ी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 10, 2020 | 07:12 IST

Daren Sammy Seeks apology from Sunrisers Hyderabad Teammates: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के तत्कालीन खिलाड़ियों से नस्लीय टिप्पणी मुद्दे पर माफी मांगने को कहा है।

Ishant Sharma Darren sammy
Ishant Sharma Darren sammy 
मुख्य बातें
  • डैरेन सैमी ने आईपीएल में खुद पर साथी खिलाड़ियों द्वारा नस्लीय टिप्पणी करने का दावा किया था
  • ईशांत शर्मा की साल 2014 की एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई है इस बात की पुष्टि
  • अनजाने में सैमी ने खुद के लिए साथी खिलाड़ियों द्वारा दिए गए नस्लीय उपनाम का किया था इस्तेमाल

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी के उस दावे को पुख्ता कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते समय उन्हें नस्लीय उपनाम से संबोधित किया जाता था।

सैमी ने टीम के साथी खिलाड़ियों से माफी की मांग करते हुए कहा कि उन्हें जब से इसका मतलब पता चला तब से वह काफी निराश हैं। टी20 विश्व कप दो बार जीतने वाले कप्तान ने पहले कहा था कि उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया जाता था, अब उन्हें पता चला है जिस नाम से उनका संबोधन होता था वह नस्लीय है। 'कालू' अश्वेत लोगों का वर्णन करने के लिए अपमानजनक शब्द है।

ईशांत शर्मा की पोस्ट से हुई पुष्टि
सैमी ने अफ्रीकी अमेरिकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की श्वेत पुलिसकर्मी की बबर्रता के कारण हुई मौत के बाद अमेरिका में हो रहे विरोध पर अपने विचार रखते हुए यह बात कही। मिनियापोलीस में हुई घटना ने इसने दुनिया भर में नस्लवाद को लेकर बहस छेड़ दी है। सैमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013-14 में खेलते समय टीम के खिलाड़ी उन्हें इस नाम से बुलाते थे। इन खिलाड़ियों में इशांत भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 14 मई 2014 को एक फोटो साझा कर सैमी के लिए 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया था। 

खुद के लिए किया था उस शब्द का इस्तेमाल
उसी वर्ष, यहां तक ​​कि सैमी ने वीवीएस लक्ष्मण (टीम के तत्कालीन संरक्षक) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट में खुद के लिए 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया था। सैमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा, 'मैं हसन मिन्हाज (भारतीय-अमेरिकी हास्य-कलाकार और अभिनेता) के बारे में सुन रहा था कि उनकी संस्कृति के लोगों में से कुछ लोगों ने अश्वेत लोगों का वर्णन कैसे किया है।' उन्होंने कहा, 'उन्हें सुनकर जब मुझे पता चला कि वे एक शब्द से अश्वेत लोगों का वर्णन करते है तो मुझे गुस्सा आया। उन्होंने (मिन्हाज) बताया कि यह अपमानजनक है।'



इरफान पठान ने कहा उन्हें याद नहीं है वाकया
सैमी ने कहा, 'अचानक से मुझे 2013 और 2014 का याद आय जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था। मुझे उसे शब्द से संबोधित किया जाता था जिसका जिक्र मिन्हाज ने किया था।' उस समय टीम में सैमी के साथी रहे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के खिलाफ 2014 में किसी भी नस्लवादी टिप्पणी की बात याद नहीं है।

इरफान ने पीटीआई से कहा, 'टीम की बैठकों में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि उनके खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गईं। मैंने हालांकि देखा है कि दक्षिण भारत के हमारे क्रिकेटर जब उत्तर भारत में खेलने आते है तो उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार होता है।' उन्होंने कहा, 'यह बड़ौदा में भी हुआ है और मैंने खुद चीजों को देखा है। मैंने इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था। ये हमारे अपने क्रिकेटरों (घरेलू) के साथ हुआ है।'

सैमी ने की है माफी मांगने की मांग
सैमी ने टीम के साथी खिलाड़ियों में से किसी का नाम लिये बगैर उनसे संपर्क कर माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, 'जो भी मुझे उस नाम से बुलाता था, उसे खुद ही यह पता है, मुझ से संपर्क करो, बात करों। क्योंकि जो मिन्हाज ने कहा, अगर इसका मतलब यही है तो मैं बहुत निराश हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों को मैसेज भेजूंगा। आप सब को खुद के बारे में पता है। मैं यह स्वीकार करता हूं कि उस समय मुझे इस शब्द का मतलब नहीं पता था।'

वाकया हास्यास्पद नहीं अपमानजनक था 

सैमी अब पाकिस्तान सुपर लीग के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि इसका मतलब मजबूती से है। मुझे इसका मतलब नहीं पता था इस लिए उस समय मुझे इस शब्द से कोई समस्या नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'मैं टीम के हित के बारे में सोचता हूं और मुझे लगा कि अगर इससे टीम के खिलाड़ी खुश होते है तो यह मजेदार होगा। आप मेरी हताशा और मेरे गुस्से को समझ सकते हैं जब यह बताया गया था कि यह बिल्कुल भी हास्यास्पद नहीं था, यह अपमानजनक था।'

इशांत ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि सैमी काफी अच्छा इंसान और करीबी दोस्त है। सैमी के अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज क्रिस गेल भी इस बात को कह चुके है कि दुनियाभर में टी20 लीग में उन्हें नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर