धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, लगातार चौथा शतक जड़कर मचाई खलबली

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 08, 2021 | 19:49 IST

Devdutt Padikkal fourth century: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने लगातार चौथा लिस्ट-ए शतक जड़कर खलबली मचा दी है।

Devdutt Padikkal
देवदत्त पडीक्कल (फाइल)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • देवदत्त पडीक्कल ने फिर मचाया धमाल, जड़ा लगातार चौथा शतक
  • कर्नाटक ने केरल को दी शिकस्त
  • विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के बल्लेबाज का धमाल जारी

नई दिल्लीः युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने लगातार चौथा लिस्ट ए शतक जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने कड़ा संदेश भेजा जिससे कर्नाटक ने सोमवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में केरल को 80 रन से शिकस्त दी। कर्नाटक ने कप्तान रविकुमार समर्थ की 158 गेंद में 192 रन और 20 साल के बायें हाथ के खिलाड़ी पड्डीकल की स्ट्रोक्स से भरी 101 रन की पारी से तीन विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसने केरल को 258 रन पर समेट दिया।

केरल का कर्नाटक को बल्लेबाजी का न्यौता देने का फैसला उस पर भारी पड़ा। समर्थ और पड्डीकल ने उनके आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए पहले विकेट के लिये 249 रन की भागीदारी निभायी। समर्थ ने शुरू से आक्रामकता बरतते हुए अपनी पारी में 22 चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने 112 गेंद में शतक पूरा किया। वहीं पड्डीकल की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े थे।

पड्डीकल ने राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना लगातार चौथा लिस्ट ए शतक जड़ा और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गये। वहीं समर्थ ने विजय हजारे नाकआउट मैच में अनुभवी वसीम जाफर के नाबाद 170 रन को पछाड़ दिया। पड्डीकल 43वें ओवर में और समर्थ 49वें ओवर में आउट हुए लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीम 315 रन से ज्यादा का स्कोर बना ले। मनीष पांडे ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।

केरल के लिये मध्यम गति के गेंदबाज बासिल एनपी ने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 10 ओवर में 73 रन लुटाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल को तेज गेंदबाज रोनित मोरे (36 रन देकर पांच विकेट) ने शुरूआती झटके दिये, उन्होंने रोबिन उथप्पा (02) और रोहन कुनुमल (02) को आउट किया। एम प्रसिद्ध कृष्णा ने विष्णु विनोद (28) को आउट किया जिससे केरल का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन हो गया।

वत्सल गोविंद ने 92 और कप्तान सचिन बेबी के साथ चौथे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी निभायी। सचिन बेबी के आउट होने के बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 52 रन की पारी खेली। वत्सल और अजहरूद्दीन ने पांचवें विकेट के लिये 92 रन की भागीदारी निभायी। इसके बाद टीम 258 रन पर सिमट गयी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर