सूर्यकुमार यादव को प्‍लेइंग XI में शामिल करने की जोरदार मांग, पूर्व कप्‍तान ने बेबाकी से रखी अपनी बात

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 29, 2021 | 07:00 IST

Dilip Vengasarkar on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के हाथों तीसरे टेस्‍ट मैच में एक पारी और 76 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी है। पूर्व कप्‍तान ने सूर्यकुमार यादव को शामिल करने की सलाह दी।

suryakumar yadav
सूर्यकुमार यादव 
मुख्य बातें
  • दिलीप वेंगसरकर चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को चौथे टेस्‍ट में मौका मिले
  • भारतीय टीम को तीसरे टेस्‍ट में एक पारी और 76 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी
  • वेंगसरकर के विचारों पर सुनील गावस्‍कर ने भी सहमति जताई

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिये छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव को शामिल करने की वकालत की। भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान विराट कोहली मध्यक्रम की लगातार विफलता के बावजूद पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाने के पक्ष में हैं।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें अपने बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत करने की जरूरत है, जो हनुमा विहारी के बजाय सूर्यकुमार यादव को शामिल करके कर सकते हैं। हमें एक गेंदबाज को बाहर कर छठे बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए।'

भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी छह बल्लेबाजों के साथ खेलने का समर्थन किया है। वेंगसरकर का मानना है कि सूर्यकुमार में वह प्रतिभा और जज्बा मौजूद है जो अगले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिये अंतर पैदा कर सकता है।

उन्होंने कहा, 'कौशल के मामले में सूर्या इस भारतीय टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है और वह पिछले कुछ समय से टीम के साथ है। इससे पहले की देर हो जाये, उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर