हेडिंग्ले: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को एक पारी और 76 रन से मात देने के बाद इतिहास रच दिया। जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने। यह जो रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की 27वीं टेस्ट जीत थी। इसी के साथ जो रूट ने माइकल वॉन का रिकॉर्ड तोड़ा। वॉन ने 2003 से 2008 के बीच इंग्लैंड का नेतृत्व किया था और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट जीत दर्ज की थी।
एंड्रयू स्ट्रॉस 24 जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। एलिस्टर कुक की कप्तानी में भी इंग्लैंड ने 24 टेस्ट जीत दर्ज की और वह सबसे सफल इंग्लिश कप्तानों में चौथे स्थान पर काबिज है। पूर्व कप्तान पीटर मे 20 टेस्ट जीत के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
जो रूट ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। रूट ने तीनों मैचों में शतक जमाए और अब तक पांच पारियों में 507 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के नेतृत्व में भारत की यह दूसरी पारी की हार है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2018 लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को पारी और रन के अंतर से शिकस्त मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल