नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस समय कोई खेल गतिविधि आयोजित नहीं हो रही है। कोविड-19 के डर ने लोगों को घर के अंदर रोक दिया है। खिलाड़ी भी अपने घर में रूके हुए हैं और वह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस व मीडिया से जुड़े हुए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला ऑलराउंडर ऐलिसा पेरी ने टीवी प्रेजेंटर रिधिमा पाठक के साथ एक सेशन किया, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर बातचीत की और लॉकडाउन के दौरान अपनी जिंदगी के बारे में भी खुलासा किया। पाठक ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए एक चुनौती भी रखी। पाठक ने पेरी को वुड यू रादर चैलेंज दिया।
इस दौरान पेरी से कई रोचक सवाल किए गए, जिसमें से एक था कि जसप्रीत बुमराह की गेंद का सामना करना चाहेंगी या फिर विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। पेरी ने शुरुआत में थोड़ा पॉज लिया और फिर अपना जवाब दिया। उन्होंने खुलासा किया कि वह जसप्रीत बुमराह का सामना करने से बेहतर वह विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। पेरी ने कहा, 'जी हां, विराट कोहली को गेंदबाजी करना सही रहेगा।'
भारत से फिर खेलना है फाइनल
कुछ महीने पहले ऐलिसा पेरी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए प्रदर्शन मैच में सचिन तेंदुलकर को एक ओवर गेंदबाजी की थी। यह मैच देश में बुशफायर चैरिटी के लिए आयोजित किया गया था। अब उन्होंने विराट कोहली को भी गेंदबाजी करने में दिलचस्पी दिखाई है।
आईसीसी महिला विश्व कप 2021 न्यूजीलैंड में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। विश्व कप के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल