नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी देश एहतियाती कदम उठा रहे हैं। दुनियाभर में सरकारों ने अपने देश के लोगों से खास सावधानी बरतने की सलाह दी है और दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस खतरनाक वायरस का असर क्रिकेट पर भी नजर आ रहा है। क्रिकेट के कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए तो कुछ की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी कोरोना के चलते 28 मई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को निलंबित करने का फैसला किया है। ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह निर्णय किया है।
बोर्ड तीन नए विकल्पों पर विचार कर रहा
ईसीबी ने बयान में कहा, 'उपलब्ध जानकारी के अनुसार सत्र की शुरुआत सात सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा।' बोर्ड ने यह भी कहा कि वह तीन नए विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, टी20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की सीरीज जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो। बयान में कहा गया , 'सरकार से हम लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। सत्र की शुरूआत को लेकर बातचीत जारी है। प्रतिस्पर्धायें छोटी की जा सकती है।' बता दें कि पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था।
इंग्लैंड में फुटबॉल मैच भी बंद
इंग्लैंड ने प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के बीच हुई आपात बैठक के बाद हाल में फुटबॉल मुकाबले 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया। इंग्लिश फुटबॉल संघ, प्रीमियर लीग, ईएफएल, खिलाड़ियों और मैनेजरों की संस्थाओं द्वारा संयुक्त बयान के अनुसार, 'हमने मिलकर फैसला किया है कि इंग्लैंड में पेशेवर मैचों को 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।' इसके मुताबिक, 'हम अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हैं कि 2019-20 फुटबॉल संघ को फिर से शुरू करने का तरीका निकालेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी घरेलू और यूरोपीय क्लब लीग और कप मैच जल्द से जल्द खेले जायें जैसे ही इनका आयोजन संभव हो और ऐसा करना सुरक्षित हो।'
ब्रिटेन में लॉकडाउन
ब्रिटेन में लॉक डाउन का ऐलान किया जा चुका है। यहां कोरोना वायरस से 175 से ज्यादा लोगों की हो गई है जबकि चार हजार से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने सार्वजनिक स्थलों को शुक्रवार रात से बंद करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम आज रात से कैफे, पब, बार, रेस्तरां आदि को सामूहिक तौर पर बंद करने को कह रहे हैं। जितना जल्दी संभव हो, वो बंद कर दें और नहीं खोलें।' उन्होंने कहा, 'इसी तरह हमने नाइटक्लब, थिअटर, सिनेमा, जिम, लीजर सेंटर्स को भी बंद करने को कहा है। स्वाभाविक है कि इसका पूरा मकसद लोगों को एकजुट करना है। लेकिन, दुखद बात यह है कि हमें कम-से-कम शारीरिक रूप से एक-दूसरे से दूर रहना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल