अहमदाबादः इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखलायें खेलकर उनकी टीम को पता चल जायेगा कि इस साल होने वाले विश्व कप की उनकी तैयारी कैसी है। मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है।
मोर्गन ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं । दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है।’’ पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है । विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे । ऐसे में यह हमारे लिये असल परीक्षा और चुनौती होगी।’’
मोर्गन ने कहा कि उनके सारे खिलाड़ी फिट और चयन के लिये उपलब्ध हैं जिनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी फिट है और जोफ्रा चयन के लिये उपलब्ध है।’’ उन्होंने हालांकि टीम संयोजन के बारे में बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वह आपको नहीं बताऊंगा।’’ टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में खेला जाना है।
आईपीएल पर दिया बयान
मोर्गन ने आईपीएल को लेकर कहा कि इसे खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस ‘अनमोल अनुभव’ का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में लाभ मिलेगा। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिये अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं। मोर्गन ने कहा, ‘‘हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं । इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली।’’
मोर्गन ने कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है । आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैने वैसा कभी महसूस नहीं किया । मैने इतने साल में बहुत कुछ सीखा।’’ टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में होना है जबकि आईपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से खेला जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल