भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

Joe Root statement, India vs England 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 317 रनों से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने काफी कुछ कहा।

Joe Root
जो रूट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट
  • चेन्नई में भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर की
  • शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने क्या कुछ कहा

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। इस जीत के बाद जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद उत्साहित नजर आए, वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैच के बाद मायूस दिखे लेकिन हताश नहीं। इंग्लिश कप्तान ने हार के बाद क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

जो रूट ने रोटेशन नीति और टीम चयन को दोष देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास सक्षम खिलाड़ियों का शानदार दल है। रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा काम यहां मौजूद खिलाड़ियों के हमारे दल का प्रबंधन करना है। मैं अपनी पूरी क्षमता से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो यहां जीतने में सक्षम है।’’

रोटेशन नीति का बचाव

रूट ने कहा, ‘‘टीम का चयन होने के बाद यह मेरी जिम्मेदारी है कि उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लिया जाये और अधिक से अधिक मैच जीता जाए।’’ कई पूर्व दिग्गजों ने इंग्लैंड की रोटेशन नीति की आलोचना की जिसके तहत उन्हें जेम्स एंडरसन और जोस बटलर जैसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को आराम दिया गया। दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली भी स्वदेश वापस जा रहे है।

रूट ने कहा, ‘‘यह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है लेकिन अभी के समय में सब कुछ ऐसा ही है। कोविड-19 महामारी के दौर में हम जितना क्रिकेट खेल रहे है उसमें हमें सभी चीजों का प्रबंधन करना है।’’ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड को अब श्रृंखला के बाकी दोनों मैचों को जीतना होगा।

अंतिम-11 खिलाड़ी अहम

उन्होंने अगले मुकाबले के लिए कहा, ‘‘हम पूरे दल को देखकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि अंतिम 11 खिलाड़ियों से खुश रहे और वे गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में अच्छा कर सकें। वह ऐसी टीम होगी जो परिस्थितियों का फायदा उठा सके।’’

मोइन घर जाना चाहते थे

उन्होंने कहा, ‘‘हां मोईन अली घर वापस जाना चाहते थे। उनके लिये यह काफी मुश्किल समय था। अगर खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल से बाहर जाना चाहते है तो उनके पास एक विकल्प है। उम्मीद है वह अच्छा महसूस करेंगे।’’ मोईन कोविड-19 की चपेट में आने के कारण श्रीलंका दौरे पर मैदान पर नहीं उतर सकें थे। आर्चर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उनकी वापसी की संभावना है। वह पिछले कुछ दिनों से अभ्यास कर रहे है और चयन के लिए उपलब्ध है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर