India vs England: भारत-इंग्लैंड सीरीज में बदलाव, टी20 सीरीज भी होगी, अब ऐसा है पूरा कार्यक्रम

India vs England 2021 schedule: अगले साल होने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज का क्या रूप होगा और कार्यक्रम में क्या बदलाव किए गए हैं, इसकी जानकारी सौरव गांगुली ने दी है।

Eoin Morgan and Virat Kohli
इयोन मोर्गन और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड का भारत दौरा 2021
  • भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आयोजन भी होगा
  • टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला घटाया गया

इस साल का अंत जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलते हुए करने जा रही है। वहीं फैंस के लिए अगला साल भी रोमांच से भरपूर होगा। अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने जा रही है। हाल ही में बताया गया था कि इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच होंगे लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। अब इस कार्यक्रम में पांच टी20 मैचों की सीरीज जो जोड़ा गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

इंग्लैंड के अगले साल होने वाले भारत दौरे में सीमित ओवर की सीरीज को शामिल करने के लिये नियमित पांच के बजाय चार टेस्ट कराने का फैसला लिया जिसे इस साल के शुरू में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करते हुए फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी20 के लिये भारत का दौरा कर रहा है, द्विपक्षीय श्रृंखला कराना काफी आसान है क्योंकि इसमें लोगों की संख्या कम होती है।’

कोविड-19 की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए दादा ने कहा, ‘जब किसी टूर्नामेंट में आठ टीमें, नौ टीमें, 10 टीमें होती हैं तो ये और अधिक मुश्किल हो जाता है। हमें परिस्थितियों का आकलन करते रहना होगा क्योंकि महामारी की दूसरी लहर की बातें हो रही हैं।’

टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए

सीमित ओवर की श्रृंखला में पहले तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल थे जिसका आयोजन इस साल सितंबर में किया जाना था लेकिन इसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। संशोधित कार्यक्रम में टी20 मैचों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर