नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी संघर्ष करते हुए देखा गया। भारतीय टीम को पहले दो वनडे में लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी थी और इसके बाद वो तीसरे व अंतिम वनडे में जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहती थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा कायम रहा और उसने भारतीय शीर्षक्रम को बिखेरकर रख दिया।
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए, जिसमें टी नटराजन को डेब्यू का मौका दिया। शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल की जगह शामिल किया गया था। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन (16) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली (63) और शुभमन गिल (33) ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। गिल के आउट होने के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर बिखर गया। श्रेयस अय्यर (19) और केएल राहुल (5) जल्दी आउट हुए और भारतीय टीम 123/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। कोहली भी अच्छी शुरूआत को शतक में तब्दील नहीं कर सके और हेजलवुड के शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। भारतीय शीर्षक्रम ने एक बार फिर निराश किया और तभी ट्विटर पर एमएस धोनी ट्रेंड करने लगे।
फैंस को एमएस धोनी की कमी खलने लगी। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की जान रहे एमएस धोनी को सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर के रूप में जाना जाता था। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले व 17,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल