T20 विश्वकप में दर्शकों की मौजूदगी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ ने दिया बड़ा बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 20, 2020 | 16:16 IST

T20 World Cup 2020: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ ने अक्टूबर नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Windies cricket team
Windies cricket team 
मुख्य बातें
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ ने आगामी टी20 विश्व कप के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने केविन रॉबर्ट्स की ली है जगह
  • विश्व कप के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश में ब15 टीमों को लाने की है।

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि अगर टी20 विश्व कप के लिये 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो प्रशंसकों को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जायेगा।

होकले ने केविन रॉबर्ट्स की जगह ली है जिन्हें हाल ही में वित्तीय संकट का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाहर का रास्ता दिखाया दिया था।  कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिये अलग-अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है जिसमें से एक में इस टूर्नामेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है।

लेकिन होकले ने कहा कि दर्शकों को अनुमति दी जायेगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना 'पेचीदा' लग रहा है जिससे संकेत मिलता है कि आईसीसी के टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है।

होकले ने जब पूछा गया कि क्या वह दर्शकों के बिना विश्व कप को होते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉ एयू से कहा, 'सच्चाई यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो। लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा मामला है।'

जब उनसे विशेष रूप से पूछा गया कि सीमाओं के खुलने पर अगर 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाये, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जायेगी तो उन्होंने कहा, 'जी, हम यही सोच रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर