नई दिल्लीः क्रिकेट में आपने नियम बदलने के कई तर्क सुने होंगे, कई बार पूर्व दिग्गजों ने खेल के कुछ नियमों को बदलने की गुजारिश की जिसके बाद कुछ नियम बदले भी गए लेकिन क्या आपने कभी किसी शॉट पर प्रतिबंध लगाने की मांग सुनी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ऐसी ही एक अजीबोगरीब मांग रखी है। चैपल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को ‘स्विच हिटिंग’ पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है।
इयान चैपल ने स्विच हिट पर बैन लगाने का सुझाव देते हुए कहा है कि ये शॉट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिये ‘सर्वथा अनुचित’ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने कई बार स्विच हिट का इस्तेमाल किया। इसमें गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही दाहिने हाथ का बल्लेबाज बायें हाथ में बल्ला थाम लेता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं।
चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स ’ से कहा, ‘‘मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे मैच में कई ऐसे शॉट लगाये। अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिये।’’
चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है । उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वो कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल