नई दिल्ली: भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया। इस सीरीज में अफ्रीकी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के न तो बल्लेबाज और न ही गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सके। अब सीरीज खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को तीखी आलोचनों का सामना करना पड़ा रहा है। आलोचना करने वालों में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पीटर कर्स्टन और ब्रायन मैकमिलन भी है। कर्स्टन का कहना है कि वह अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल हैरान नहीं हैं। वहीं, मैकमिलन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को 'हेडलेस चिकन' करार दिया।
कर्स्टन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैं भारत में इतनी बुरी तरह से अपनी टीम को संघर्ष करते देखकर हैरान नहीं हूं। बतौर पूर्व क्रिकेटर हमने इसे विश्व कप के बाद से देखा। वहां भी हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। किसी भी स्थिति में भारत में भारत के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है।'
उन्होंने कहा, 'एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला जैसे बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बात टीम के पास अनुभव की कमी है। कोलपैक डील, जो हमारे खिलाड़ियों को पेशेवर बनने और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट छोड़ने की अनुमति देती है, ने हमें बुरी तरह प्रभावित किया है। मैं मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी कोच एनोच एनक्वे को दोष नहीं देना चाहता, लेकिन मैं पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं की पेशकश कर रहा हूं और कोई बात नहीं सुनी जा रही। गैरी (सौतेले भाई), एशेल प्रिंस और मार्क बाउचर जैसे लोगों को राष्ट्रीय टीम की कोचिंग में शामिल होने की आवश्यकता है।'
वहीं, मैकमिलन ने कहा, 'हम काफी नीचे आ गए हैं। हम हेडलेस चिकन (बिना सिर वाले मुर्गे) की तरह हर जगह भाग रहे रहे हैं। कोई दिशा नहीं है और कोई नेतृत्व नहीं है। एक अफवाह यह भी है कि कप्तान (फॉफ डुप्लेसी) को बदला जा सकता है, नए कप्तान युवा तेनबा बावुमा हो सकते हैं।'
कोलपैक डील दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स को दुनिया भर की लीग अपनी टीम छोड़ने की अनुमति देती है। माना जा रहा है कि इससे दक्षिण अफ्रीका में प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स की कमी हो रही है। मैकमिलन ने कहा, 'हमारे कई गुणवत्ता वाले खिलाड़ी इंग्लैंड, अन्य यूरोपीय देशों, न्यूजीलैंड और आकर्षक टी20 लीग में खेलने के लिए पलायन कर चुके हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल