अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। पहले यह स्टेडियम मोटेरा के नाम से मशहूर था, जिसे अब बदल दिया गया है। यहां 6 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया है। साल 2015 में पुराने स्टेडियम को पूरी तरह ध्वस्त कर इसका नए सिरे से निर्माण हुआ है। यह स्टेडियम काफी एतिहासिक रहा है, जिसमें कई कीर्तिमान और रिकॉर्ड बने हैं। आइए आपको भारतीय खिलाड़ियों की कुछ ऐसी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं, जिनका अहमदाबाद का यह स्टेडियम गवाह है।
सुनील गावस्कर ने अपने 10000 टेस्ट रन पूर किए। (1987)
शिवलाल यादव ने अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया। (1987)
चेतन शर्मा ने अपना 50वां वनड विकेट लिया। (1987)
नवजोत सिद्धू ने अपना 1000 वां वनडे रन बनाया। (1989)
कपिल देव टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। (1994)
वेंकटपति राजू ने अपना 50 वां टेस्ट विकेट लिया। (1994)
जवागल श्रीनाथ ने किसी टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लिए। (1996)
सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला दोहरा शतक बनाया। (1999)
अनिल कुंबले ने अपना 1000 टेस्ट रन पूर किए। (1999)
युवराज सिंह ने अपना 1000 वनडे रन कंप्लीट किए। (2002)
अनिल कुंबले ने अपना 350वां टेस्ट विकेट लिया। (2003)
अनिल कुंबले ने अपना 100वां टेस्ट खेला। (2005)
गौतम गंभीर ने अपना पहला वनडे शतक बनाया। (2005)
एमएस धोनी ने 2000 टेस्ट रन पूरे किए। (2008)
राहुल द्रविड़ ने अपना 11000 टेस्ट रन पूरे किए। (2009)
हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। (2010)
सचिन तेंदुलकर ने अपने 18000 वनडे रन कंप्लीट किए। (2011)
युवराज सिंह ने अपने आठ हजार वनडे रन पूरे किए। (2011)
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक जमाया। (2012)
रविचंद्रन अश्विन ने अपना 50वां टेस्ट विकेट लिया। (2012)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल