INDIA vs ENGLAND: गौतम गंभीर बोले- 'इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीतेगा', जानिए क्यों कहा ऐसा

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 01, 2021 | 19:16 IST

Gautam Gambhir on India vs England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर  |  तस्वीर साभार: Twitter

मुंबई: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड के पास जिस तरह का स्पिन आक्रमण है ,उससे उन्हें नहीं लगता कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ उनकी टीम एक भी मैच जीतेगी। इंग्लैंड ने मोईन अली, डोम बेस और जैक लीच जैसे स्पिनरों को अपनी टीम में शामिल किया है। अनुभवी मोईन ने 60 टेस्ट मैचों में 181 विकेट लिये है तो वही बेस और लीच ने 12-12 टेस्ट खेले है। बेस ने 31 और लीच ने 44 विकेट लिये हैं।

गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास जिस तरह का स्पिन आक्रमण है मुझे नहीं लगता कि उनकी टीम एक भी टेस्ट मैच जीतेगी।’’ इस 39 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम इस श्रृंखला को 3-0 या 3-1 से जीतेगी। मुझे लगता है दिन-रात्रि में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में परिस्थितियों के मद्देनजर इंग्लैंड के मैच जीतने का 50 प्रतिशत मौका होगा।’’

इंग्लिश कप्तान के लिए अलग तरह की चुनौती

गंभीर ने कहा कि श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भारत में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पडेगा। श्रीलंका में इंग्लैंड ने 2-0 की शानदार जीत दर्ज की थी। गंभीर ने कहा, ‘‘यह जो रूट जैसे खिलाड़ी के लिए पूरी तरह से अलग चुनौती होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, वह श्रीलंका में वास्तव में अच्छा खेले, लेकिन जब आप किसी भी विकेट पर जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करते हैं, या रविचंद्रन अश्विन का तो यह काफी अलग होगा। वह भी तब जब ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका आत्मविश्वास आसमान छू रहा है, मुझे यकीन है बिल्कुल अगल तरह की चुनौती होगी।’’

सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे, जो शुक्रवार से शुरू होगा, तीसरा और चौथा मैच अहमदाबाद के नवीनीकृत सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर