नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पीओके के दौरे में कश्मीर राग अलापा। इस दौरान अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बयानबाजी की। अब अफरीदी को भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने के लिए भज्जी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को जमकर लताड़ा है।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'शाहिद अफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहे हैं। यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
याद हो कि हाल ही में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील की थी। इसके बाद दोनों भारतीय क्रिकेटरों को कड़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। भज्जनी ने उन बातों को याद करते हुए कहा, 'मैं इस देश में पैदा हुआ और इस देश में मरूंगा। मैंने अपने देश के लिए 20 साल क्रिकेट खेली है। मैंने भारत को कई मैच जिताएं हैं। कोई ये नहीं कह सकता कि मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ भी किया है।'
अफरीदी से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि अब यह बंद हैं। उन्होंने कहा, 'एक बंदा मुझसे इंसानियम के लिए अपील करने को पूछ रहा है तो मैंने अपना काम किया। बस इतना काफी है। यहां से मेरा शाहिद अफरीदी के साथ कोई जान-पहचान या संबंध नहीं हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल