कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो ये दो एक्टर्स उनकी भूमिका निभाएं। बूम-बूम अफरीदी ने टॉम क्रूज और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को चुना है। अफरीदी ने कहा कि इंग्लिश में बनने वाली बायोपिक में उनकी भूमिका टॉम क्रूज निभाएं जबकि फिल्म के उर्दू वर्जन में आमिर खान उनका किरदार निभाएं।
2013 अगस्त में अफरीदी ने एक फिल्म मैं हूं शाहिद अफरीदी में छोटी सा किरदार निभाया था। फिल्म के अंत में वह कुछ पलों के लिए स्क्रीन पर नजर आए थे, जहां वो एक युवा को कुछ सलाह देते हुए नजर आए थे। यह युवा अपने करियर में अफरीदी की नकल करने की कोशिश करता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया।
फैंस के रहे चहेते
अफरीदी के करियर के नंबर्स भले ही ज्यादा प्रभावी नहीं हो, लेकिन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण वह दर्शकों के चहेते बने रहे। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 1996 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और बाद में वनडे क्रिकेट में 37 गेंदों में शतक जमाया। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुछ समय ओपनिंग भी की। वह लंबे शॉट खेलने में कभी कतराते नहीं थे।
उन्होंने 2019-20 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका प्लातून का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने कुछ उम्दा पारियां खेली व गेंद से प्रभावी प्रदर्शन किया। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने मुल्तांस सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया। अफरीदी ने टीम के लिए कई बार बेहतर प्रदर्शन किया और वह इसके साथ-साथ विवादों से भी घिरे रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल