नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। स्टाइलिश हार्दिक पांड्या मैदान पर बड़े-बड़े छक्के जमाने और अपनी गति से विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। वह बेमिसाल फील्डर भी माने जाते हैं। मगर उनके इस स्टारडम को पाने की राह बिलकुल भी आसान नहीं थी। हार्दिक पांड्या ने कड़ी मेहनत करके कामयाबी हासिल की। हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे।
पांड्या ने बताया कि उन्होंने गरीबी का वो समय भी देखा है जब हाथ में 5 रुपए भी नहीं हुआ करते थे। उन्होंने कहा था, 'मैंने बहुत संघर्षपूर्ण समय देखा है। हमारे पास खाने को पैसे नहीं हुआ करते थे। हम कभी एक समय का भोजन खाकर भी रह जाते थे। कोई मुझसे पूछता है कि क्रिकेट और पढ़ाई में से क्या चुने तो मैं उसे पढ़ने की सलाह देता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको पढ़ाई कुछ देकर ही जाती है। क्रिकेट में आपको हमेशा टॉप पर रहना होता है और फिर यह भरोसा नहीं कि राष्ट्रीय टीम में मौका मिल जाए। वहीं पढ़ाई करते हैं तो ढंकी नौकरी मिल जाती है।'
पांड्या ने आगे कहा, 'मैंने खूब मैगी खाई है। उस समय 5 रुपए में वहीं प्लेट भरकर मिलती थी और कुछ आता नहीं था। इसलिए मैंने जमकर मैगी खाई। हम पैसों का बारीकी से ख्याल रखते थे। हमारे पास कहीं आने-जाने के पैसे नहीं हुआ करते थे। मगर फिर मुंबई इंडियंस ने हमारी जिंदगी बदल दी। आईपीएल खिताब जीतने के बाद हमारे पास मोटी रकम का चेक आया और फिर लगा कि हां अब सबकुछ ठीक हो रहा है। एक समय वो भी था जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने पर जो रकम मिली, उससे कार बचाने की सोची।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस का खिताब जीता तो 50 लाख रुपए का चेक मिला। यहां से सबकुछ पटरी पर आ गया। हम दोनों भाईयों ने कड़ी मेहनत से परिवार खुश है। यह सबसे बड़ी बात है। अब हम अपनी मनपसंद चीजें खरीद पा रहे हैं। मुंबई इंडियंस हमारा दूसरा परिवार है। यहां हमें बहुत प्यार और सम्मान मिला।'
इसी दौरान इंटरव्यू के होस्ट ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि मुंबई इंडियंस में रहते हुए महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई तो कैसा महसूस हुआ। इस पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। पांड्या ने कहा, 'अमिताभ बच्चन हमारे सामने और कहा- आप दोनों भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आप दोनों का बड़ा फैन हूं। फिर वो हमारे पिता से मिले और कहा कि आपने देश को दो महत्वपूर्ण संतान दी। मैं अमित सर का बहुत बड़ा फैन हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल