नई दिल्ली: इन दिनों भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (India vs Australia test series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कभी सीमित ओवर में विराट और रोहित के बीच अलग-अलग प्रारूप की कप्तानी बांटने की चर्चा हुई, तो कभी टेस्ट क्रिकेट में विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी पर सवाल। अब जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलकर अवकाश पर जा रहे हैं तो ऐसे में टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर चर्चा जोरों पर है और अब आमतौर पर भारतीय टीम और विराट के आलोचक रहने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भी टिप्पणी की है।
इयान चैपल को अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तान लगते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामक शैली भारतीय टीम को रास आएगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे।
वो वास्तव में आक्रामक कप्तान है
चैपल ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पीटीआई-भाषा कहा, ‘‘मैंने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे उनकी कप्तानी शानदार लगी थी। वह वास्तव में आक्रामक कप्तान हैं।’’ चैपल ने इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच के दौरान रहाणे की कप्तानी के उन पहलुओं का जिक्र किया जिन्होंने उनका ध्यान खींचा।
'मुझे वो दो किस्से याद हैं..'
इयान चैपल ने पुराने किस्सों पर बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे उनकी कप्तानी की कुछ बातें याद हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर हावी होकर खेल रहा था। वह (अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे) कुलदीप यादव को लेकर आये और उसने वार्नर को आउट कर दिया।’’
टेस्ट क्रिकेट में इन दो चीजों की जरूरत होती है
उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर आपके पास दो विकल्प होते हैं- एक आक्रामक रवैया अपनाना और दूसरा रक्षात्मक खेल खेलना। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया जरूरी है और रहाणे आक्रामक है। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल