एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में 53 रन की बढ़च हासिल करने के बाद भी टीम इंडिया ने ये मैच तीसरे ही दिन 8 विकेट के अंतर से गंवा दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय टीम की करारी हार पर शर्मनाक टिप्पणी की है।
पॉन्टिंग ने मैच के बाद कहा, इस हार ने भारत के जख्मों को हरा कर दिया है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में क्लीन स्वीप करने की अच्छी संभावना है। हमें आशा करनी चाहिए कि मेलबर्न में परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। और अगर हम ऐसा कर पाने में सफल रहे तो भारत के लिए सीरीज में वापसी कर पाना बेदह मुश्किल हो जाएगा।'
विराट की भरपाई करना होगा मुश्किल
अगर भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऐसा कर पाना उसके लिए मुश्किल होगा। जो कि अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद पैटर्निटी लीव पर जा रहे हैं और 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी।
पॉन्टिंग ने विराट की भारत के वापसी के बारे में कहा, विराट के जाने का मतलब मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कम से कम एक बदलाव होना निश्चित है। ऐसे में भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करने के बारे में एक बार फिर से विचार करना होगा। शॉ दोनों पारियों में नाकाम रहे और अपना विकेट जल्दी गंवाकर अपनी टीम के लिए संकट के द्वार खोल दिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव करेगी और मानसिक रूप से अगली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर पाएगी। उन्हें जीत की गंध आ गई है और वो अगले मैचों में और अधिक आक्रामकता के साथ मैदान में उतरंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल