चेन्नई: कप्तान जो रूट (128*) के विशेष शतक और डॉम सिबले (87) की उम्दा पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट में शानदार शुरूआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहला दिन अपने नाम करते हुए स्टंप्स के समय 89.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। सिबले के आउट होते ही अंपायर्स ने स्टंप्स की घोषणा की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर्स रोरी बर्न्स (33) और डॉम सिबले ने दमदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर क्रीज पर जमने के बाद खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार भेजा। बर्न्स-सिबले ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अश्विन ने बर्न्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डान लॉरेंस को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट करके मेहमान टीम को करारा झटका दिया।
दो विकेट गिरने के बाद अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे जो रूट क्रीज पर आए। उन्होंने डॉम सिबले के साथ भारतीय गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की और आकर्षक स्ट्रोक्स जमाए। रूट और सिबले ने भारतीय गेंदबाजों को पहले दिन के दूसरे सेशन में विकेट के लिए तरसा दिया। रूट ने तेजी से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 100वें टेस्ट को खास बनाते हुए करियर का 20वां टेस्ट शतक जड़ा।
रूट ने सिबले के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। ओपनर सिबले ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 286 गेंदों में 12 चौके की मदद से 87 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने दिन के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर सिबले को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। रूट 197 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली।
बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपनी टीम में स्पिनर्स के रूप में वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को शामिल किया है। कुलदीप यादव एक बार फिर मौके को तरसे। याद हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
श्रीलंका के खिलाफ दो सप्ताह पहले आखिरी टेस्ट की तुलना में इंग्लैंड ने चार बदलाव किए हैं। क्रॉले और सैम करन चोटिल हैं, जबकि बेयरस्टो और वुड ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के चलते घर लौट चुके हैं। स्टोक्स और आर्चर की वापसी हुई है जबकि उस सीरीज में इन्हें आराम दिया गया था। बर्न्स की पैतृत्व अवकाश के बाद वापसी हुई। पोप को पांच महीने बाद अपनी फिटनेस साबित करने का मौका मिला और वह छठे क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड - डॉम सिबले, रोरी बर्न्स, डान लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल