नई दिल्ली: भारतीय टीम के आगामी श्रीलंका दौरे पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम ने भले ही अपने दूसरे दर्जे की टीम को श्रीलंका भेजा हो, लेकिन उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैसे, भी श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेमिसाल है।
दोनों देशों के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा और हम ऐसे में सबसे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे आंकड़ों पर ही गौर करेंगे। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 1982 से हुई थी। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 18 द्विपक्षीय सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 सीरीज जीतकर अपना दबदबा दिखाया है। श्रीलंका की टीम सिर्फ दो वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही। तीन सीरीज ड्रॉ रही।
श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी बार 1997 में वनडे सीरीज जीती थी। तब श्रीलंकाइ टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे। इसके बाद से 24 साल हो गए, लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंकाई टीम कभी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी। इस बार श्रीलंका टीम का जो हाल है, उसे देखते हुए नहीं लग रहा है कि उसका यह इंतजार खत्म होगा। भारतीय टीम सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 159 वनडे मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने इनमें से 91 मैच जीते जबकि श्रीलंका को 56 मुकाबलों में जीत मिली। 1 मैच टाई रहा जबकि 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। यह जानना भी रोचक है कि श्रीलंकाई जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 61 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 28 मैच जीते। श्रीलंकाई टीम 27 मैच जीत सकी। 1 मुकाबला टाई रहा जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल