भारतीय गेंदबाजों का वेस्टइंडीज पर घातक हमला, जानिए तीसरे वनडे में कैसे 77 गेंद बाकी रहते जीता मैच

India vs West Indies 3rd ODI, Fall of Wickets: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत की। एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने दिल जीत लिया।

Mohammed Siraj against West Indies in third ODI
मोहम्मद सिराज  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच
  • भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर की जबरदस्त वापसी, कुलदीप यादव की भी वापसी
  • टीम इंडिया ने तीसरा वनडे भी जीता, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया और मेहमान वेस्टइंडीज टीम के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे मैच में मेजबान टीम एक बार फिर पूरी तरह हावी दिखी। एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावित किया और विरोधी टीम के खिलाफ इतना घातक प्रहार किया कि टीम इंडिया ने महज  रन पर वेस्टइंडीज की टीम को ढेर कर दिया। भारत की तरफ से सिर्फ चार खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, इनमें कुलदीप यादव का नाम भी शामिल था जो तकरीबन एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे थे।

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के शीर्ष क्रम ने एक बार फिर निराश किया और 42 रन पर तीन शीर्ष बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लेकिन मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 80 और रिषभ पंत ने 56 रनों की पारियां खेलकर एक बेहतरीन साझेदारी से टीम को ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। भारत ने 50 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 265 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से बाहर हुए दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, इन युवाओं की हुई एंट्री

वेस्टइंडीज का जवाब, भारतीय गेंदबाजों का आक्रमण

कैरेबियाई बल्लेबाजों के सामने अब 266 रनों का लक्ष्य था और पिच आसान भी नहीं थी। ऐसे में उनके लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली थीं, और हुआ भी वही। भारत को सिर्फ अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा और पूरी कैरेबियाई टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर पस्त हो गई। आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाजों ने किया कमाल और कब-कब आउट हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज..

पहला विकेट - शाई होप 5 रन - स्कोर 19/1 (ओवर: 3.2) - गेंदबाज मोहम्मद सिराज

दूसरा विकेट -  ब्रैंडन किंग 14 रन - स्कोर 25/2 (ओवर: 4.3) - गेंदबाज दीपक चाहर

तीसरा विकेट - शमार ब्रुक्स 0 - स्कोर 25/3 (ओवरः 4.6) - गेंदबाज दीपक चाहर

चौथा विकेट - डेरेन ब्रावो 19 रन - स्कोर 68/4 (ओवर: 13.1) - गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा

पांचवां विकेट - जेसन होल्डर 6 रन - स्कोर 76/5 (ओवर: 15.6) - गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा

छठा विकेट - फेबियन ऐलन 0 - स्कोर 77/6 (ओवर: 16.2) - गेंदबाज कुलदीप यादव

सातवां विकेट - निकोलस पूरन 34 रन - स्कोर 82/7 (ओवरः 18.3) - गेंदबाज कुलदीप यादव

आठवां विकेट - ओडियन स्मिथ 36 रन - स्कोर 122/8 (ओवरः 23.3) - गेंदबाज मोहम्मद सिराज

नौवां विकेट - हेडन वॉल्श 13 रन - स्कोर 169/9 (ओवरः 36.2) - गेंदबाज मोहम्मद सिराज

दसवां विकेट - अल्जारी जोसेफ 29 रन - स्कोर 169/10 (ओवरः 37.1) - गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा

भारत की तरफ से पिछले साल जुलाई में अपना अंतिम टी20 मैच में खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अच्छी वापसी की और 2 विकेट लिए। वहीं दूसरे वनडे में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर दिल जीते और इस बार 3 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए। इनके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर