नई दिल्ली: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि प्रतियोगिता के लीग चरण में उसका दबदबा शानदार रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की तैयारियों में जुटेगी।
नई साइकिल में भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 4 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में होगी। इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेटर्स खुद को आईपीएल के दूसरे चरण और आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त रखेंगे।
भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) की दूसरी साइकिल में अपनी दूसरी सीरीज गत चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेलेगी। यह सीरीज टी20 विश्व कप के बाद इस साल नवंबर में आयोजित हो सकती है। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करके अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का सामना घर में करेगी।
इसके बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, जो 2022 के दूसरे हाफ में खेली जाएगी। भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण की आखिरी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी, जहां दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (दो टेस्ट)
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी, जैसा कि पहले संस्करण में उसने किया था। भारतीय टीम का प्रमुख लक्ष्य शीर्ष दो टीमों में अपनी जगह बनाना होगा। कोहली को उम्मीद है कि डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण में फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज होगी, जैसा कि वह वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में अपनी राय प्रकट कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल