नई दिल्ली: इन दिनों एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद इंदिरा नगर का गुंडा हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। इस विज्ञापन में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ यह बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं। जब से यह विज्ञापन वायरल हुआ है, जब से सेलिब्रिटीज और अन्य यूजर्स ने अपने फोटोज इस ट्रेंड के साथ पोस्ट करना शुरू कर दिए हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की फोटो पोस्ट करते हुए इस ट्रेंड पर काफी सुर्खियां बटोरी।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए कुछ फोटो शेयर किए। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल के साथ विवाद कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता। यह मैच भारत ने जीता और इसमें ऐसे कई पल है, जो फैंस के दिलों में बस गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की जबर्दस्त 93 रन की पारी और अजय जडेजा का आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। कुंबले और प्रसाद की सटीक गेंदबाजी मैच के महत्वपूर्ण पल रहे।
हालांकि, वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच विवाद उस दिन की सबसे प्रमुख घटना रही, जिसकी क्लिप आज भी कई बार यू-ट्यूब पर फैंस देखते हैं। वेंकटेश प्रसाद ने ये फोटोज जब शेयर की तो दोनों देशों के फैंस इसमें अपने विचार देने से चूके नहीं। तभी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने वेंकटेश प्रसाद का मजाक उड़ाने की कोशिश की। पाक पत्रकार नजीब उल हसनैन ने जवाब दिया, 'प्रसाद के करियर में एकमात्र उपलब्धि।'
इस पर वेंकटेश प्रसाद ने जो जवाब दिए, वो वायरल हो गया है। आप खुद ही देख लीजिए।
मजाक अलग हटा दें तो हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह सबसे महान वनडे में से एक था, जिसे लंबे समय तक फैंस भूल नहीं सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल