कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की और साथ ही इस बात का खुलासा किया कि पहली बार कब एहसास हुआ कि भारत के पूर्व नंबर-3 विशेष हैं। 50 साल के इंजमाम उल हक ने याद किया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को पहली बार कनाडा में देखा था और उस समय किसी ने उन्हें कहा था कि 'नया लड़का अच्छा खेलता है'।
हालांकि, इंजमाम उल हक को तब विश्वास हुआ जब द्रविड़ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ वसीम अकरम और वकार यूनिस का सामना किया। ये दोनों गेंदबाज काफी खूंखार माने जाते थे और इनके बस नाम से ही युवा बल्लेबाज के चेहरे पर खौफ दिख जाता था। इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने जब पहली बार राहुल द्रविड़ को देखा तो मुझे याद है कि हम कनाडा में खेल रहे थे। किसी ने मुझे कहा कि ये नया लड़का अच्छा खेलता है। तो मैंने उसकी तरफ देखा।'
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, 'हमारे पास वसीम अकरम और वकार यूनिस थे, जिनके नाम से बल्लेबाज खौफ खाता था क्योंकि उनकी गति और स्विंग ही ऐसी थी। किसी भी युवा के लिए तो वसीम और वकार का नाम ही काफी था। मगर जिस विश्वास के साथ द्रविड़ ने उनका सामना किया, उससे हमें एहसास हुआ कि ये भारतीय बल्लेबाज वाकई स्पेशल है।'
टेस्ट क्रिकेट में सातवें सर्वश्रेष्ठ स्कोरर इंजमाम उल हक ने साथ ही कहा कि राहुल द्रविड़ उस समय भी रन बनाते थे जब स्पिनर रफ क्षेत्र में गेंदबाजी करता था। इंजमाम ने कहा कि उन्होंने कई दिग्गजों को रन बनाने में संघर्ष करते पाया जब स्पिनर रफ क्षेत्र में गेंदबाजी करता था। उन्होंने कहा, 'जब स्पिनर राउंड द विकेट से गेंदबाजी रफ क्षेत्र में करता था तो रन बनाना मुश्किल होता था। भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मैंने दानिश कनेरिया से पूछा कि राउंड द विकेट से गेंदबाजी करोगे, लेकिन कुछ समय बाद पाया कि द्रविड़ उनके खिलाफ रन बना रहे हैं। मैंने कई दिग्गजों को संघर्ष करते देखा जब स्पिनर रफ क्षेत्र में गेंदबाजी कर रहा हो, लेकिन द्रविड़ आसानी से रन बनाते थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल