डबलिन: आयरलैंड (Ireland) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पहली पारी में आई बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया। बारिश रूकी नहीं और फिर मैच रद्द करना पड़ा।
बहरहाल, बारिश आने से पहले आयरलैंड ने 40.2 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बना लिए थे। हालांकि, कई बार यह चर्चा हुई कि कम ओवरों का मैच कराया जाए, लेकिन बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेंबा बावुमा ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग और विलियम पोर्टरफील्ड ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। स्टर्लिंग 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पोर्टरफील्ड ने कप्तान एंडी बालबिर्नी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
शम्सी ने पोर्टरफील्ड (63) को मार्करम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। पोर्टरफील्ड ने 87 गेंदों में 9 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद रबाडा ने बालबिर्नी (65) को शम्सी के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को तीसरा झटका दिया।
हैरी टेक्टर ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन 25 रन पर आउट हो गए। मार्क अडैर 16 और डॉकरेल 1 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए। तबरेज शम्सी और एंडी फेहलुकवायो को 1-1 विकेट मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल