अहमदाबाद: जेम्स एंडरसन 38 साल के हैं! एक तेज गेंदबाज के लिए इतने लंबे समय खेलना और अपनी राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवाई करने से उनकी प्रतिभा, शैली, फिटनेस आदि चीजों का पता चलता है। जहां इंग्लैंड की स्विंग वाली स्थितियों में एंडरसन का जवाब नहीं, वहीं उन्होंने उप-महाद्वीप की परिस्थितियों में भी खुद को बेहतर तरीके से ढाला और भारत-इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में विकेट झटके।
स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर एंडरसन ने अपनी मेहनत और अनुभव का परिचय देते हुए सात विकेट झटके व चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक विशेष उपलब्धि हासिल की। एंडरसन ने अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया, वहीं दूसरे दिन उन्होंने लंच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे (27) को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
एंडरसन ने रहाणे के रूप में अपना 900वां अंतरराष्ट्रीय शिकार किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने 900 या ज्यादा इंटरनेशनल विकेट झटके हैं। एंडरसन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान के वसीम अकरम ने ही ये कमाल किया है।
वैसे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 1347 विकेट झटके हैं। जेम्स एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर हैं।
बता दें कि अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी केवल 205 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 80 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। देखना होगा कि एंडरसन अभी और कितना घातक साबित होते हैं कि इंग्लैंड को फायदा मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल