नयी दिल्ली: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले इस देश के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज खेलने से टीम को अपनी कमियां दूर करने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली 39 वर्षीय झूलन अपने आखिरी विश्व कप में भाग लेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 फरवरी से शुरू होगी।
भारत की 18 सदस्यीय टीम के 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इस टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। झूलन ने पीटीआई से कहा, 'विश्व कप से पहले हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे, जो अच्छी तैयारी है। इससे हमें परिस्थितियों और मौसम का अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी। वहां परिस्थितियां हवादार होती हैं और हम क्रिकेटरों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिये कुछ समय चाहिए होता है। हम गेंदबाजों को शुरू में हवा के विपरीत गेंदबाजी करने में परेशानी होती है।'
झूलन ने कहा, 'इन पांच मैचों से हमें पिचों और मौसम को समझने का मौका मिलेगा। सभी मैच महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। हमारी टीम में 18 सदस्य हैं और हम विश्व कप से पहले अगर अपने खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहते हैं तो वनडे सीरीज में ऐसा किया जा सकता है।' भारत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर- अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद आठ खिलाड़ियों ने महिला बिग बैश लीग में भाग लिया था।
झूलन ने कहा, 'हमने हाल में बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है, इसलिए हमें बड़े टूर्नामेंट से पहले हमें अपनी कमियां दूर करने का मौका मिलेगा।' माना जा रहा है विश्व कप झूलन तथा वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज का आखिरी टूर्नामेंट होगा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, 'अभी हमारी प्राथमिकता विश्व कप है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। यह महत्वपूर्ण है। विश्व कप के बाद बाकी चीजों पर गौर किया जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल