India vs England: आखिर क्यों अचानक इंग्लैंड की टीम लय से भटक गई है, कप्तान जो रूट ने बताई वजह

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 10, 2021 | 21:40 IST

Joe Root on England test team's poor performance: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की लय बिगड़ी हुई नजर आ रही है। इस पर बात करते हुए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने बयान दिया है।

Joe Root
जो रूट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम पर दिया बयान
  • टेस्ट कप्तान जो रूट ने बताया क्यों लय से भटकती दिख रही है इंग्लैंड की टेस्ट टीम
  • रूट ने टीम के आलोचकों को भी दिया करारा जवाब, अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का मानना है कि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति ने टीम की निरंतरता को प्रभावित किया है लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी उनकी मेहनत पर सवाल नहीं उठा सकता है। इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर आउट कर भारतीय टीम ने 95 रन की बढ़त कायम की थी। रूट ने हालांकि दूसरी पारी में शतक लगाया जिससे टीम ने 303 रन बनाकर भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। बारिश के कारण हालांकि पांचवें दिन का खेल धुल गया और मैच ड्रा समाप्त हुआ।

बल्लेबाजी इकाई के खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के को पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने टीम की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बल्लेबाज में धैर्य और तकनीक की कमी है। रूट ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप देख रहे होंगे कि ये खिलाड़ी बार-बार अभ्यास कर रहे हैं। इस टीम की मेहनत पर आप सवाल नहीं उठा सकते।  मुझे लगता है कि हर कोई अपने अभ्यास में सब कुछ झोंक दे रहा है और खुद को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।’’

रूट ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण हमारी लय प्रभावित हुई है, कार्यभार प्रबंधन को लेकर खिलाड़ियों के रोटेशन के कारण निरंतरता बरकरार रखना मुश्किल है।’’ बॉयकॉट ने कहा था कि एकदिवसीय क्रिकेट के आदि हो चुके खिलाड़ी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़ कर रहे है।

रूट ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में यह काफी कम अंतर और संतुलन के बारे में है । बेशक आपको खुद की विकेट बचाने की क्षमता पर भरोसा होना चाहिये लेकिन इसके लिए एक मजबूत तकनीक की आवश्यकता है। इसके साथ ही आपको मौका मिलने पर विरोधी टीम पर दबाव बनाने में सक्षम भी होना चाहिए।’’

कप्तान ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए छोर बदलना सफलता की कुंजी हो सकती है रूट ने गुरुवार को लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘‘यह स्ट्राइक से हटने (छोर बदलने) के बारे में है, मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण बात है, स्ट्राइक रोटेट कर दूसरे छोर पर जाना।’’

उन्होंने लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए मोईन अली के बारे में कहा, ‘‘मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह सभी प्रारूपों में शानदार क्रिकेटर हैं। उनमें बल्ले और गेंद से मैच जीतने की क्षमता है। उसने अतीत में यह साबित किया है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर