दो शीर्ष टीमों भारत और न्‍यूजीलैंड का क्‍लीव स्‍वीप करना चाहते हैं जो रूट, कुछ स्‍पेशल है 'प्‍लान'

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 02, 2021 | 15:02 IST

Joe Root: रूट ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की दो शीर्ष टीमों भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना इस साल के आखिर में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ए​शेज सीरीज के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी।

joe root
जो रूट 
मुख्य बातें
  • जो रूट ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश भारत-न्‍यूजीलैंड का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी
  • जो रूट ने कहा कि इससे उनकी टीम को एशेज सीरीज की तैयारी का सर्वश्रेष्‍ठ मौका मिलेगा
  • इंग्‍लैंड की टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो जबकि भारत के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की दो शीर्ष टीमों भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना इस साल के आखिर में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ए​शेज सीरीज के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी। इन सर्दियों में ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होने से पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेलने हैं। उन्हें पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और फिर अगस्त—सितंबर में पांच टेस्ट मैचों में भारत का सामना करना है।

रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर इन गर्मियों में लगातार चर्चा होती रहेगी। आप इससे मुंह नहीं मोड़ सकते। हम लंबे समय से कह रहे हैं कि हम उस सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और इंग्लैंड के किसी प्रशंसक, इंग्लैंड के खिलाड़ी के लिये यह प्रतिष्ठित श्रृंखला है।'

रूट ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे लिये इसकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी इन सात टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना और विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा।' भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक साउथैम्‍प्‍टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर