इंग्लैंड क्रिकेट टीम और मेजबान टीम इंडिया के बीच मंगलवार से मोटेरा (अहमदाबाद) में तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। फिलहाल 1-1 से सीरीज बराबरी पर है। जब भारत और इंग्लैंड की टीमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी तो दोनों टीमों की नजर किसी भी हालत में जीत दर्ज करने पर होंगी ताकि सीरीज के अंतिम टेस्ट में दबाव बनाने की स्थिति में रहें। इसी को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कुछ बातें कही हैं। कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर इस मैच में वापसी करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी महत्वपूर्ण है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि उनकी टीम अगर भारत के खिलाफ शुरू हो रहा डे-नाइट टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा।
क्या इंग्लैंड ये सीरीज जीत सकता है?
यs पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट श्रृंखला जीत सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल। यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है। यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम हमेशा जीतने के लिये खेलते हैं लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में दबाव बना सकते हैं।’’
गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को बेताब
आर्चर ने कहा कि वो गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है । मैने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है । यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है । जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है।’’
दो या तीन मिल गए तो समझो काम हो गया
गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है। आर्चर ने कहा, ‘‘भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है। कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से पांच या छह विकेट की उम्मीद नहीं रखते। अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया। यही हमारा काम है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल