सिडनी: जोश फिलिप (83) और कप्तान मोइजेस हेनरिक्स (76*) की तूफानी पारियों की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने रविवार को बिग बैश लीग 2021 के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स को 152 रन के विशाल अंतर से मात दी। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 11.1 ओवर में केवल 61 रन पर ढेर हो गई।
बीबीएल 2021 के उद्घाटन मैच में सिडनी सिक्सर्स को जोश फिलिप (83) और जेम्स विंस (44) ने 90 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने 57 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल ने विंस को एडम जंपा के हाथों कैच आउट कराकर सिडनी सिक्सर्स को पहला झटका दिया। विंस ने 29 गेंदों में 6 चौके की मदद से 44 रन बनाए। यहां से फिलिप ने कप्तान मोइजेस हेनरिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी करके सिडनी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
रेनबर्ड ने फिलिप को कार्टराइट के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिलिप ने केवल 47 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 83 रन बनाए। फिर काउच ने डान क्रिश्चियन (5) और टॉम करन को अपना शिकार बनाया। हेनरिक्स ने 38 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। मेलबर्न की तरफ से ब्रॉडी काउच ने दो विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और सैम रेनबर्ड को एक-एक सफलता मिली। बीबीएल 2021 के पहले ही मैच में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली।
214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स कभी मैच में नजर ही नहीं आई। स्टीव ओ कीफ (4 विकेट) और सीन एबट (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम केवल 67 गेंदों में 61 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न स्टार्स के केवल दो ही बल्लेबाज दहाई संख्या का आंकड़ा पार कर सके। कीफ और एबॉट के अलावा हेडन कर ने दो जबकि टॉम करन को एक सफलता मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल