'मुझे उनकी हमदर्दी नहीं चाहिए', PSL में '440 वोल्‍ट का झटका' लगा तो कामरान अकमल ने लिया ये बड़ा फैसला

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 13, 2021 | 13:08 IST

Pakistan Super League (PSL) 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सफल बल्लेबाजों में शुमार कामरान अकमल ने सिल्वर कैटेगरी में रखे जाने पर टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि पेशावर जल्मी टीम की हमदर्दी नहीं चाहिए।

Kamran Akmal
कामरान अकमल   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022
  • कामरान सिल्वर कैटेगरी में खिसकने से खफा हैं
  • उन्होंने पीएसएल से हटने का फैसला किया है

कराची: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में सिल्वर श्रेणी में खिसकाये जाने के बाद पीएसएल 2022 सत्र से नाम वापस ले लिया है। कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह 27 जनवरी से कराची में शुरू हो रहे पीएसएल के सातवें सत्र में खेलना नहीं चाहते। 

पीएसएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कामरान को पहले प्लेटिनम से गोल्ड श्रेणी में और फिर सिल्वर श्रेणी में डाल दिया गया। कामरान ने कहा, 'मैंने पीएसएल में पेशावर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मैने निचली श्रेणी में खिसकाये जाने का विरोध भाी किया था।'

उन्होंने कहा, 'मुझे छोड़ दीजिये क्योंकि मैं इस वर्ग में नहीं खेलूंगा। यह वर्ग युवाओं के लिए है। चूंकि मैं पिछले छह सत्र से उनके (पेशावर जल्मी) साथ खेल रहा हूं तो मुझे इस आधार पर उनकी हमदर्दी नहीं चाहिए।'

कामरान के छोटे भाई उमर ने भी वापसी की है जिन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने खरीदा है। उन्हें 12 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा क्योंकि उन्होंने पीएसएल के पांचवें सत्र में स्पॉट फिक्सिंग के लिए सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर