विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बची है, आलोचना करने वाले कपिल देव ने जानें ऐसा क्‍यों कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 16, 2022 | 18:53 IST

Kapil Dev on Virat Kohli: कपिल देव ने हाल ही में विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी, लेकिन अब उन्‍होंने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्‍तान में अभी काफी क्रिकेट बची है। जानिए आखिर कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में ऐसा क्‍यों कहा।

Virat Kohli and Kapil Dev
विराट कोहली और कपिल देव 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं
  • कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है
  • देव ने कहा कि कोहली में अभी काफी क्रिकेट बची है

नयी दिल्ली: महान क्रिकेटर कपिल देव ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है या फिर उनकी अनदेखी की गयी है, पर उनका तर्क है कि 'बाहर किया गया' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि वह 'सामान्य' क्रिकेटर नहीं हैं।

कोहली तीन साल से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाये हैं, जिन्होंने पिछला सैकड़ा 2019 में बनाया था जिसके बाद हाल में देव ने कहा था कि टीम प्रबंधन सिर्फ प्रतिष्ठा के हिसाब से ही चयन नहीं कर सकती। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेलेंगे, जो 29 जुलाई से कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में खेली जायेगी।

देव ने 'एबीपी न्यूज' से कहा, 'ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम पिछले पांच से छह वर्षों में विराट के बिना नहीं खेली है, लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा खिलाड़ी फॉर्म में वापसी करे। उन्हें 'ड्रॉप' (टीम से बाहर) किया गया हो या फिर 'आराम' दिया गया हो, लेकिन उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है।'

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, 'रणजी ट्राफी में खेलो या फिर कहीं और खेलकर रन जुटाओ। उसका आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत है। महान खिलाड़ी और अच्छे खिलाड़ी में अंतर है। उनके जैसे महान खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिये इतना समय नहीं लेना चाहिए। उसे खुद से लड़ाई लड़नी होगी।'

पिछले हफ्ते देव ने कहा था कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं। देव ने कहा कि कोहली को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए और पुरानी फॉर्म में वापसी के लिये मैच खेलने चाहिए। उन्होंने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि कोहली जैसा खिलाड़ी फॉर्म में वापसी कैसे कर सकता है। वह सामान्य क्रिकेटर नहीं है। उसे काफी अभ्यास करना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए ताकि पुरानी फॉर्म में लौट सके। मुझे नहीं लगता कि टी20 में इस समय कोहली से कोई बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन जब आप अच्छा नहीं कर रहे हो तो चयनकर्ता फैसला कर सकते हैं।'

देव ने कहा, 'मेरा विचार है कि अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो उसे आराम दिया जा सकता है या फिर 'ड्रॉप' किया जा सकता है। मैं यह नहीं कह सकता हूं कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाना चाहिए। वह बड़ा खिलाड़ी है। अगर आप सम्मान के तौर पर कहोगे कि उसे आराम दिया गया है तो इसमें कोई नुकसान नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर