इन दोनों खिलाड़ियों से राजस्थान रॉयल्स को होंगी काफी उम्मीदें, वापस आकर ऐसे जताई खुशी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Mar 21, 2022 | 22:35 IST

Rajasthan Royals, IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में उनके दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है। करुण नायर और केसी करियप्पा धमाल मचाने को तैयार हैं।

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स (फाइल)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022ः राजस्थान रॉयल्स
  • इन दो खिलाड़ियों की राजस्थान रॉयल्स में वापसी
  • धमाल मचाने को तैयार डबल 'K'

कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज करुण नायर और मिस्ट्री स्पिनर केसी करियप्पा की जोड़ी आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में वापस आ गई है और दोनों खिलाड़ियों पर टीम की सफलता में योगदान देने की उम्मीद जताई जा रही है।

करुण नायर ने कहा, "जाहिर है कि जब मैं पहली बार टीम में आया था, तब से बहुत सी चीजें बदल गई हैं, लेकिन यह टीम हमेशा मेरे लिए घर जैसा महसूस कराती है। हमारे पास एक अच्छी टीम है और मुझे यहां सभी लोगों को जानने में मजा आ रहा है। यह इस फ्रेंचाइजी के इतिहास में एक रोमांचक चरण है और मैं आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं।"

दूसरी ओर, दाएं हाथ के स्पिनर करियप्पा, जिन्होंने पिछले दो सीजन फ्रैंचाइजी के साथ बिताए हैं, वह भारत के दो प्रमुख स्पिनरों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। अपनी उत्सुकता को लेकर उन्होंने कहा, "रॉयल्स टीम में वापस आना मेरे लिए अच्छा है। हमारे पास एक ठोस टीम है। मैं वास्तव में अश्विन और चहल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं युजी को लंबे समय से जानता हूं और मैंने वर्षों से उनके साथ बातचीत का आनंद लिया है। जबकि, टीम में अश्विन भाई जैसे दिग्गज के साथ सीखना और अपनी गेंदबाजी में सुधार करना मेरे लिए बहुत अच्छी बात है।"

kc cariappa

आईपीएल में पहले रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ खेलने के बाद, नायर ने कहा, "वह अपने अच्छे दोस्त के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं। मैंने हमेशा संजू के साथ खेलना पसंद किया है इसलिए मैं मैदान पर उनके साथ फिर से खेलने का इंतजार कर रहा हूं। पिछले कुछ वर्षो में हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हैं और मैं कुमार संगकारा के साथ संजू को जानकर वास्तव में खुश हूं।"

दूसरी ओर, करियप्पा का मानना है कि पिछले कुछ सत्रों में रॉयल्स के साथ प्राप्त अनुभव ने उन्हें अपनी टीम में जगह पक्की करने में मदद की है। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह रही है कि मैं रणजी टीम में भी शामिल हूं। मैंने हमेशा सफेद गेंद की क्रिकेट खेली है, लेकिन तीनों प्रारूपों में खेलना एक अच्छा एहसास है और मुझे लगता है कि इससे मुझे क्या मदद मिली है, रॉयल्स के साथ काम करके मुझे जो ज्ञान और अनुभव मिला है, वह मेरे लिए फायदेमंद है।" अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत करने के बावजूद, 2014 में उन्होंने 142.24 की स्ट्राइक रेट से रॉयल्स के लिए 330 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर