केविन पीटरसन ने सचिन तेंदुलकर से माफी मांगी, युवराज सिंह ने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर को सिखाया सबक

Kevin Pietersen: महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। इस पर केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया, जिस पर उन्‍होंने बाद में माफी मांगी।

sachin tendulkar and kevin pietersen
सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन 
मुख्य बातें
  • केविन पीटरसन ने महान सचिन तेंदुलकर से माफी मांगी
  • केविन पीटरसन ने कोविड से संबंधित एक अजीब ट्वीट किया
  • युवराज सिंह ने पहले पीटरसन की क्‍लास लगाई, फिर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने सचिन से माफी मांगी

नई दिल्‍ली: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने शनिवार को खुद को मुश्किल में डाल लिया जब उन्‍होंने कोविड-19 से संबंधित एक ट्वीट किया। बता दें कि महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं और घर में पृथकवास में हैं। पीटरसन को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उन्‍होंने अपने विचार प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'क्‍या कृपया कोई मुझे बताएगा, आपको दुनिया को घोषित करने की जरूरत क्‍या है कि आपको कोविड है?'

इस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने केविन पीटरसन की टांग खींचते उन्‍हें सबक भी सिखाया। युवी ने जवाब दिया, 'आपको आज ही इस बात का ख्‍याल क्‍यों आया और पहले क्‍यों नहीं?' इसके बाद युवराज ने दूसरा जवाब दिया, 'हाहा, बस आपकी टांग खींच रहा हूं दोस्‍त।'

पीटरसन को जल्‍द ही पता चल गया कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उन्‍होंने युवराज सिंह को जवाब देते हुए मास्‍टर ब्‍लास्‍टर से माफी मांगी। पीटरसन ने जवाब दिया, 'अभी देखा कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं। ऊप्‍स! माफ करना सचिन तेंदुलकर। जल्‍दी ठीक हों दोस्‍त।'

बाद में पीटरसन ने एक और ट्वीट करके अपने इरादे स्‍पष्‍ट किए। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'यह बहुत साधारण और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने वाला सवाल था कि कई लोग सभी तरह के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर क्‍यों कोविड होने की घोषणा करते हैं। आस-पास के लोगों को यह बताना ठीक है ताकि वह अगर आपके संपर्क में आया है तो अपना परीक्षण कराएं। यह बात जायज भी है।'

सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। महान क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मैंने खुद को होम क्‍वारंटीन कर लिया है, इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं, मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।'

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन और युवराज सिंह हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। सचिन तेंदुलकर के नेतृत्‍व वाली इंडिया लेजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर इसका खिताब अपने नाम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर