वेस्‍टइंडीज की लगातार दूसरी हार से हताश हुए कप्‍तान किरोन पोलार्ड, कहा- सबसे पहले इस बारे में सोचना होगा

Kieron Pollard statement after SA vs WI: वेस्‍टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्‍त मिली। कैरेबियाई टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। जानें कप्‍तान पोलार्ड ने क्‍या कहा।

kieron pollard
किरोन पोलार्ड 
मुख्य बातें
  • वेस्‍टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त मिली
  • वेस्‍टइंडीज की टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में यह लगातार दूसरी हार है
  • वेस्‍टइंडीज की हार के बाद कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने जानें क्‍या कहा

दुबई: वेस्‍टइंडीज को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। दुबई में खेले गए दिन के पहले मैच में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। कैरेबियाई टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरी हार रही। इससे पहले उसे इंग्‍लैंड के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

वेस्‍टइंडीज की लगातार दूसरी हार के बाद कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने कहा, 'बिलकुल यह सोचने वाली बात है कि हमने पर्याप्‍त रन नहीं बनाए। आज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मुझे लगा कि पहले 6 ओवर में हमने 43 रन बनाए और विकेट नहीं गंवाया। यहां से हमें मैच आगे ले जाना चाहिए था। हम शुरूआत में मिली लय को कायम रखना चाहते थे, लेकिन कुछ विकेट गंवा दिए। हमारे लिए रुकने के बाद शुरू करने वाली स्थिति थी।'

सिमंस के खराब फॉर्म पर पोलार्ड की प्रतिक्रिया

वेस्‍टइंडीज की सबसे कमजोर कड़ी ओपनर लेंडल सिमंस साबित हुए। सिमंस अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। कैरेबियाई ओपनर ने 35 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री जमाए सिर्फ 16 रन बनाए। सिमंस के खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए कप्‍तान पोलार्ड ने कहा, 'ये चीजें होती हैं। हां वो अटक गया था। 6 ओवर के बाद सिमंस क्रीज पर था और हम चाहते थे कि वो कुछ ओवर और खेले क्‍योंकि हम विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। वो कोशिश कर रहा था।'

160 से ज्‍यादा स्‍कोर की थी उम्‍मीद

किरोन पोलार्ड ने स्‍वीकार किया कि उनकी टीम के बल्‍लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पोलार्ड के मुताबिक इस पिच पर 160 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनना चाहिए था और ऐसे में उनकी जीत का मौका बनता। पोलार्ड ने कहा, 'हमारा बल्‍लेबाजी प्रयास खराब था। हमने 160 से ज्‍यादा का स्‍कोर नहीं किया। अब हम नेट रन-रेट के बारे में सोचे, उससे पहले हमें पहली जीत दर्ज करने के बारे में सोचना होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर