दुबई: भारत के खिलाफ बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हांगकांग की टीम ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भले ही आखिरी ओवरों में उनके गेंदबाजों की धुनाई करते हुए टीम को 20 ओवर में 192 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी और 40 रन के अंतर से मैंच गंवाया।
किंचित ने स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
टी20 फॉर्मेट में पहली बार टीम इंडिया का सामना कर रहा हांगकांग की टीम सिर उठाकर मैदान से बाहर गई। ऐसे में इस बड़े मौके का फायदा मैच में 28 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट होने वाले भारतीय मूल के बल्लेबाज किंचित शाह ने उठाया। मैच के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को भरे स्टेडियम में अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया और उनकी प्रेमिका ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
स्टेडियम में हुआ प्रपोजल का लाइव टेलीकास्ट
जब किंचित अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहे थे तब इस वाकये को स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। जब किंचित अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहना रहे थे उस वक्त उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी ताली बजाकर युगल जोड़े को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे। मुंबई में जन्में 26 वर्षीय किंचित शाह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं।
साल 2014 से हांगकांग के लिए खेल रहे हैं किंचित
साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले किंचित हांगकांग के लिए अबतक कुल 10 वनडे और 44 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 136 रन और टी20 में 663 रन बनाए हैं और वनडे में 7 और टी20 में 11 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल