IND vs SA: पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंग? किसको मिलेगा डेब्‍यू का मौका? केएल राहुल ने कर दिए सभी खुलासे

KL Rahul on India's combination in 1st Odi: टीम इंडिया के कप्‍तान केएल राहुल ने पहले वनडे की प्‍लेइंग 11 को लेकर काफी कुछ चीजें स्‍पष्‍ट कर दी हैं। राहुल ने बताया कि वह किसके साथ पारी की शुरूआत करेंगे।

kl rahul
केएल राहुल 
मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे पार्ल में खेला जाएगा
  • केएल राहुल और शिखर धवन भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे
  • वेंकटेश अय्यर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे

पार्ल: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं तथा तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है।

राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है तथा बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है। उन्होंने कहा, 'पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी। अब रोहित (शर्मा) की अनुपस्थिति में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा।'

वेंकटेश बनेंगे हार्दिक का रिप्‍लेसमेंट

पिछले दो वर्षों में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिये सरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है। राहुल ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा टीम के लिये अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता। यह वेंकटेश के लिये शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था।'

धवन पर होगी ये जिम्‍मेदारी

राहुल ने इसके कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें। उन्होंने कहा, 'वह सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है। वह यहां आकर अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मैं स्वयं शिखर को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि वही करें जैसा वह करते रहे हैं।'

राहुल पहले दो मैचों के लिये दोनों स्पिनरों अश्विन और चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास शानदार स्पिनर हैं और अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है। हम सभी उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह अवगत हैं। चहल पिछले कई वर्षों से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है। पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में ये दोनों हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर