कोलकाता: विराट कोहली ने अपने एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में दुनियाभर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उनका सामना करने से पहले गेंदबाज एक बार सोचता जरूर है कि उनके सामने वो कैसी गेंद फेंकेगा और कैसे रोकेगा। दुनिया के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट पंडित विराट की तारीफ करने से नहीं चूकते। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर और दूसरा के जनक सकलैन मुश्ताक के विराट की तारीफ करते हुए उन्हें अकेले ही ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर बताया है।
सकलैन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनरों मोईन अली और आदिल रशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर है। सकलैन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे।
सकलैन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान के विराट के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये एक नहीं , ग्यारह है। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश है।'
सकलैन ने आगे कहा, 'लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है। पूरी दुनिया उसे देख रही है। वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं। नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है। यह सब दिमागी खेल है।'
मोईन अली और आदिल रशीद दोनों ही गेंदबाज विराट कोहली के सामने सफल रहे हैं। दोनों ने टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी का 6-6 बार शिकार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल