भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में पहले वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना डाले। भारत के तरफ से शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), केएल राहुल (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। लेकिन सबसे खास पारी रही क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की, जिन्होंने अपने करियर के पहले वनडे मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड भी बना डाला।
क्रुणाल पांड्या इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने शानदार रफ्तार से स्कोर आगे बढ़ाया। पांड्या ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और 7 चौके शामिल थे। सबसे दिलचस्प बात रही उनका अर्धशतक, जो उन्होंने महज 26 गेंदों में पूरा कर लिया। डेब्यू मैच में खेलते हुए ये एक रिकॉर्ड है।
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने इस अर्धशतक के साथ तीन खास आंकड़े अपने नाम किए। वो अब वनडे डेब्यू में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वो संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं, 2012 के बाद से अब तक ये किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज वनडे अर्धशतक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल