मैनचेस्टर: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने की इच्छा जताई है और मैनचेटर सिटी उन्हें खरीदने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है। मगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक और मेसी नजर आए, जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान के बाहर ढोल बजा रहे थे। क्रिकेट फैंस ने मेसी के हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इसमें नजर आ रहा है कि अर्जेंटीना के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी के हमशक्ल ने पाकिस्तान की जर्सी पहनकर ढोल बजाया है।
लियोनेल मेसी के अगले क्लब पर कयासों का दौर जारी है क्योंकि 6 बार के बैलन डी ओर विजेता ने बार्सिलोना से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। मेसी ने करीब दो दशक तक बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व किया। मैनचेस्टर सिटी और यूनाइटेड ने मेसी की सेवा लेने में दिलचस्पी दिखाई है जबकि यूरोप के कुछ शीर्ष क्लब भी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए दौड़ में बने हुए हैं।
जहां 33 साल के मेसी के भविष्य पर कुछ तय नहीं हुआ है, कुछ फैंस हैरान रह गए जब उन्होंने मेसी के हमशक्ल को पाकिस्तान की जर्सी पहने ढोल बजाते हुए देखा। वैसे, करीब से देखने पर स्पष्ट हो जाता है कि यह लियोनेल मेसी नहीं है। मेसी के मैनचेस्टर पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक का दौर चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल