नई दिल्लीः पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे व आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम ने पूरी जान लगा दी और इस मैच को 5 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने तीन टी20 मैचों की इस सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीत लिया था। अब तीसरा टी20 पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली।
दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ओपनर्स बाबर आजम (21 रन) और फखर जमान (1 रन) सस्ते में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, पाकिस्तान की तरफ से 19 वर्षीय हैदर अली ने अपने पहले ही मैच में 54 रनों की पारी खेली जबकि पाक टीम के उम्रदराज व अनुभवी खिलाड़ी 39 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने 52 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।
अंत में शादाब खान ने 15 और इमाद वसीम ने नाबाद 6 रन बनाए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि टॉम कुरन और मोइन अली ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड की टीम 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने जॉनी बैरिस्टो बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। युवा ओपनर टॉम बैंटन ने एक बार फिर 46 रनों की अच्छी पारी खेली जबकि पिछले मैच के हीरो डेविड मलान (7) और कप्तान इयोन मोर्गन (10) इस बार सस्ते में आउट हो गए। फिर मोइन अली ने सैम बिलिंग्स के साथ पारी को संभाला और मैच को अंतिम क्षणों तक ले गए।
मैच में मोइन अली (61 रन) ने धुआंधार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को वापस ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन 19वां ओवर पाकिस्तान के एक और उम्रदराज खिलाड़ी 35 वर्षीय वहाब के हाथों में दिया गया और इस गेंदबाज ने मैच फिर से पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। इंग्लैंड को 12 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। इस 19वें ओवर का हाल कुछ ऐसा रहा..
इसके साथ ही मैच अंतिम ओवर में जा पहुंचा। अब इंग्लैंड के पास 2 विकेट बाकी थे और उन्हें 17 रनों की जरूरत थी। हारिस राउफ को ये ओवर थमाया गया। बल्लेबाज थे टॉम कुरन और राशिद। ओवर की पहली गेंद पर 1 रन, दूसरी गेंद पर 1 रन, तीसरी गेंद पर 2 रन, चौथी गेंद पर 1 रन आने के साथ अब अंतिम दो गेंदों पर इंग्लैंड को 12 रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर कुरन ने कवर्स दिशा में एक शानदार छक्का जड़कर फिर से मैच रोमांचक बना दिया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी लेकिन हारिस राउफ ने बाहर की तरफ एक शानदार यॉर्कर फेंकी जिस पर कुरन बल्ला भी नहीं लगा पाए और पाकिस्तान ने 5 रन से मैच जीता और सीरीज ड्रॉ करा ली।
इंग्लैंड की टीम ने पिछले तकरीबन ढाई साल में पहली बार कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। इससे पहले खेली गई सभी 5 टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम को जीत मिली थी लेकिन पाकिस्तान ने इस बार सीरीज ड्रॉ कराते हुए उनका विजयी क्रम रोक दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल