IPL 2022 Lucknow team coach and mentor: आईपीएल 2022 को लेकर उत्सुकता सातवें आसमान पर है। क्रिकेट फैंस के बीच इस बार आईपीएल को लेकर चर्चा दो वजह से ज्यादा हो रही है। पहली वजह ये है कि अब रिटेन किए गए चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में बिकने को तैयार होंगे यानी सभी टीमें नए सिरे से फिर तैयार होंगी। जबकि उत्साह की दूसरी बड़ी वजह है दो नई आईपीएल टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) का शामिल होना। इनमें से लखनऊ की टीम ने अपने मुख्य कोच और मेंटर के नामों का ऐलान कर दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन बेहद खास होगा क्योंकि पहली बार टूर्नामेंट 10 टीमों का होने जा रहा है। अहमदाबाद की टीम को लेकर गुजराती क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित होंगे हालांकि पहले भी गुजरात की एक फ्रेंचाइजी दो सालों के लिए आईपीएल का हिस्सा रह चुकी है। लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि आईपीएल में उत्तर प्रदेश की कोई फ्रेंचाइजी शामिल होगी। लखनऊ की टीम ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर दो बड़ी घोषणाएं कीं। (ये भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी ने देश छोड़ने का फैसला लिया, आईपीएल में हैदराबाद टीम का रहे हैं हिस्सा)
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिंबाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सालों से कोच की भूमिका निभा चुके एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अपना मुख्य कोच नियुक्त कर लिया है। इसके अलावा, भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लखनऊ ने अपना मेंटर बनाया है।
आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होगी। सभी पुरानी 8 टीमों ने अपने बजट के हिसाब से पुराने खिलाड़ियों में से कुछ को रिटेन कर लिया है जबकि बाकी सभी खिलाड़ी एक बार फिर से ऑक्शन पूल में होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल