हैमिल्टन: भारतीय टीम ने शनिवार को अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज महिला को आईसीसी महिला विश्व कप के 10वें मैच में 155 रन के विशाल अंतर से हराया। भारत ने हैमिल्टन के सेडोन पार्क में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही मिताली ब्रिगेड मौजूदा टूर्नामेंट की अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है।
मैच के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपने खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा, 'आज के प्रदर्शन से बेहतर किसी चीज की मांग नहीं है। आज की जीत ने हमें नॉकआउट्स के लिए टूर्नामेंट में बनाए रखा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। आज के मैच का अगले कुछ मैचों से बहुत कुछ लेना-देना है। लड़कियों में इसका असर देखने को मिल रहा था। हर किसी को आज के मैच का महत्व पत था।'
मिताली राज ने आगे कहा, 'आज विशेष प्रयास की जरूरत थी। हम जानते थे कि वेस्टइंडीज की टीम दो मुकबले जीतकर आई है। हम बड़ी हार के बाद खेल रहे थे। आज जीत या हार कुछ भी हो सकती थी। अगर योजना काम नहीं करें तो आपको थोड़ा लचीला बनने की जरूरत है। जिस अंदाज में स्मृति और हरमन ने खेला, बहुत सहजता से खेला और अपने अनुभव का उपयोग करके हमें इस स्कोर तक पहुंचाया। युवाओं का आस-पास होना अच्छा होता है।'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं और झूलन लंबे समय से खेल रहे हैं। जब आप कुछ हिम्मत हारने लगते हो तो युवाओं के मजाक करने की जरूरत होती है। इससे घबराहट दूर होती है। इससे मुझे पहले भी मदद मिली है। हमें निरंतर जीत की जरूरत है क्योंकि अगला मैच अलग स्थान और अलग विरोधी के खिलाफ होगा। हमारी तब अलग योजना होगी।'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मौजूदा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस कराया, वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बनीं। मिताली ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अपना 24वां मैच खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पिछले छोड़ा, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी।
मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप के जिन 24 मैचों में कप्तानी की, उसमें से भारत ने 15 जीते, 8 हारे और एक का परिणाम नहीं निकला। वैसे, मिताली राज विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली भारतीय कप्तान भी बन गई हैं। उन्होंने मोहम्मद अहजरुद्दीन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी। इस लिस्ट में एमएस धोनी 17 मैचों में कप्तानी करके तीसरे स्थान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल